Hindi Font Shayari Biography
Source(google.com.pk)लम्हे जुदाई के बेकरार करते हैं
हालात में मेरी मुझे लाचार करते हैं
आँखें मेरी पढ लो कभी
हम खुद कैसे कहें के हम तुमसे प्यार करते हैं.
–<>–
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो वोह आपकी ही सूरत है
दूर नहीं जाना हमसे कभी भूल के भी
हमें हर कदम पर आपकी ज़रुरत है.
–<>–
न कभी मुस्कराहट तेरे होठों से दूर हो
तेरी हर खवाइश हकीकत को मंज़ूर हो
हो जाये अगर कभी तू मुझसे खफा
खुद न करे कभी मुझसे यह कसूर हो.
रोने से किसी को पाया नहीं जाया ,
खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता ,
वक्त सबको मिलता है जिन्दगी बदलने के लिए ,
पर जिन्दगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए ...
प्यार की अनदेखी सूरत आप है,
मेरी जिंदगी की ज़रूरत आप है,
खूबसूरत तो फूल भी बहुत है,
मगर मेरे लिए फूल से भी खूबसूरत आप है.
काश मुझे भी कोई प्यार करे
काश मुझे पर भी कोई ऐतबार करे
निकलता हू यूही चाहत की तलाश मे
काश प्यार की राहो मे मेरा भी कोई इंतेज़ार करे
कभी रो के मुस्कुराए , कभी मुस्कुरा के रोए,
जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए,
एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा,
जितना लिख के खुश हुए उस से ज़यादा मिटा के रोए
कोई प्यार कहेता हे,
कोई मोहबत कहेता हे,
कुछ लोग बंदगी,
मगर जीनके साथ हम प्यार करते हे
उन्हे हम अपनी जिन्दगी केहते हे....
तुमको छुपा रखा हे इन पलकों मे,
पर इनको ये बताना नहीं आया,
सोते हुए भीग जाती हे पलके मेरी,
पलकों को अब तक दर्द छुपाना नहीं आया
एक टूटे हुए दिल की आवाज़ मुझे कहिए
सुर जिसमें है सब गम के, वो साज़ मुझे कहिए
मैं कौन हूँ और क्या हूँ किसके लिए ज़िंदा हूँ
मैं खुद भी नही समझी वो राज़ मुझे कहिए.
Hindi Font Shayari Love in English Dosti on Life Image Photo Dosti Friendship Sms Wallpaeper on Friendship
Hindi Font Shayari Love in English Dosti on Life Image Photo Dosti Friendship Sms Wallpaeper on Friendship
Hindi Font Shayari Love in English Dosti on Life Image Photo Dosti Friendship Sms Wallpaeper on Friendship
Hindi Font Shayari Love in English Dosti on Life Image Photo Dosti Friendship Sms Wallpaeper on Friendship
Hindi Font Shayari Love in English Dosti on Life Image Photo Dosti Friendship Sms Wallpaeper on Friendship
Hindi Font Shayari Love in English Dosti on Life Image Photo Dosti Friendship Sms Wallpaeper on Friendship
Hindi Font Shayari Love in English Dosti on Life Image Photo Dosti Friendship Sms Wallpaeper on Friendship
Hindi Font Shayari Love in English Dosti on Life Image Photo Dosti Friendship Sms Wallpaeper on Friendship
Hindi Font Shayari Love in English Dosti on Life Image Photo Dosti Friendship Sms Wallpaeper on Friendship
Hindi Font Shayari Love in English Dosti on Life Image Photo Dosti Friendship Sms Wallpaeper on Friendship
Hindi Font Shayari Love in English Dosti on Life Image Photo Dosti Friendship Sms Wallpaeper on Friendship
ليست هناك تعليقات:
إرسال تعليق